बैंकिंग सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

विकासनगर। पछुवादून तहसील के अति पिछड़ा क्षेत्र बिन्हार और दूरस्थ कंडी क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं का अभाव होने के कारण ग्रामीणों को करीब चालीस किमी की दूरी नापकर विकासनगर आना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को होती है, जो अस्वस्थता के कारण लंबा सफर तय करने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं। तहसील के बिन्हार क्षेत्र को करीब पांच वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल किया था, लेकिन यहां अभी तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण नवीन तोमर, सुनील तोमर, अजीत रावत, अभिषेक, विजयपाल, विकास ने बताया कि युवा रोजगार के सिलसिले में गांवों से बाहर रहते हैं। गांव में अधिकांश बुजुर्ग रहते हैं, जिनमें से कुछ सरकारी सेवा से सेवा निवृत्त हैं। जबकि कुछ समाज कल्याण की पेंशन और गांव से बाहर रोजगार करने वाले अपने परिजनों की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में गांव में बैंकिंग सुविधा नहीं होने से इन बुजुर्गों को पेंशन और परिजनों की ओर से भेजी जाने वाली धनराशि को लेने के लिए करीब चालीस किमी दूर विकासनगर आना पड़ता है। ढलानी की प्रधान शशी बाला रौंछेला, स्थानीय ग्रामीण डॉ. तुमन सिंह, गुलाब सिंह, भगत सिंह, चंद्रकांता, सुनीता देवी, कबूल चंद, विजय सिंह, उम्मेद सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए विकासनगर और सहसपुर के बैंकों में जाना पड़ता है। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को उचित माध्यम तक पहुंचाया जाएगा।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version