पीएनबी अटाल में कनेक्टिविटी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

बैंक प्रबंधन से की कनेक्टिविटी में सुधार की मांग

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे अटाल गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कनेक्टिविटी की समस्या होने से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बैंक की कनेक्टिविटी में सुधार की मांग बैंक प्रबंधन से की है। दुर्गम क्षेत्र अटाल गांव में करीब तीस गांवों के ग्रामीणों की सुविधा के लिए तीन दशक पूर्व पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली गई थी। लेकिन पिछले तीन साल से बैंक में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण बैंक का कारोबार तो प्रभावित हो रहा है। साथ ही ग्रामीणों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस बैंक पर अटाल, सैंज, तराणू, अणू, रिशाणू, पलासू, काशक, हैडसू, चाजोई, कावा खेड़ा, उटरोड़ा, कांडोई, भरम समेत कई गांवों के ग्रामीण बैंकिंग सुविधा के लिए निर्भर है। कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई बार बिना लेन देन के ही बैरंग घर लौटना पड़ता है। बुजुर्गों का अपनी पेंशन के लिए कई दिनों तक बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। स्थानीय ग्रामीण राय सिंह राणा, बुध सिंह चौहान, प्रवीण राणा, अमित राणा, अजय, सुमित, भोटू चौहान, चमन, विरेंद्र, साधु सिंह ने बताया कि आए दिन कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के नेरवा, चौपाल, गुमा के बैंकों में अपने खाते खुलवाने को मजबूर हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों को दूसरे प्रदेश के बैंकों में लेन देन करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने अटाल स्थित बैंक की कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने की मांग की है। उधर, शाखा प्रबंधक विवेक ने बताया कि बीएसएनएल और पीएनबी के उच्चाधिकारियों को नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया जा चुका है।


Exit mobile version