विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में यात्रा रथ पहुंचता है, वहाँ अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि दो से तीन दिन पूर्व ही लोगों को इस संबंध में सूचित कर दें। तत्पश्चात जिस दिन रथ ग्राम पंचायत में आता है, तो अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित कर लोगों को लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रथ के ग्राम पंचायत में पहुंचने से पूर्व ही पात्र लोगों की लिस्ट तैयार कर ली जाए। जिलाधिकारी ने ब्लॉकवार ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए डे नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं, हो इस कार्यक्रम के आयोजन की निगरानी करेंगे।