विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का रोस्टर तैयार

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए जनपद में विकास खंडवार आयोजित होने वाले कैम्पों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। 23 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले कैम्पों में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नोडल नामित करते हुए तैनाती की गई है। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत सौड़ भट्टगांव, 24 नवंबर को कर्णधार, 25 नवंबर को पंचायत भवन बनियाड़ी, 26 नवंबर को लदोली, 27 नवंबर को रतूड़ा, 28 नवंबर को जगोठ, 29 नवंबर को चंद्रापुरी, भटवाड़ी सुनार व 30 नवंबर को गडमिल में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभागों द्वारा अपने विभागों से संबंधित और संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विकास खंड अगस्त्यमुनि में कुल 80 स्थानों पर कैम्प लगाए जाएंगे। जखोली ब्लॉक में 23 नवंबर को स्वायत्त सहकारिता सेंटर चिरबटिया में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 24 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय गोर्ती, 25 नवंबर को पंचायत भवन बजीरा, 26 नवंबर को पंचायत भवन घरड़ा, 27 नवंबर को रामलीला स्थल रामाश्रम, 28 नवंबर को विकासखंड सभागार जखोली, 29 नवंबर को पंचायत भवन मयाली तथा 30 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय चौंरा में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। विकास खंड जखोली में कुल 38 स्थानों पर कैम्प लगेंगे। विकासखंड ऊखीमठ में 23 नवंबर को अंगतोलीधार में कैम्प आयोजित किया जाएगा। जबकि 24 नवंबर को राउलैंक में, 25 नवंबर को मनसूना में, 26 नवंबर को गडगू, 27 नवंबर फाफंज, 28 को नगर पंचायत पार्किंग, 29 को किमांणा तथा 30 नवंबर को राउलैंक में कैम्प लगाया जाएगा। विकास खंड ऊखीमठ में कुल 37 स्थानों पर कैम्प लगेंगे।


Exit mobile version