विक्रम को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर केस

विकासनगर(आरएनएस)।  विगत 20 मई को रामपुर में एक ट्रक ने विक्रम को टक्कर मार दी। जिससे विक्रम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और विक्रम चालक सहित एक सवारी को गंभीर चोट लगी थी। विक्रम मालिक की तहरीर के बाद सहसपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की खोजबीन कर रही है।थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि शुभम जोशी पुत्र वेद प्रकाश जोशी, निवासी 9 न्यू पार्क रोड गांधी ग्राम देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि उसके पास एक विक्रम है, जिसको उसका ड्राइवर याकूब अली निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर देहरादून चलाता है। 20 मई दोपहर लगभग दो बजे ड्राइवर विक्रम को लेकर हरबर्टपुर से सेलाकुई की ओर जा रहा था। विक्रम में सवारिया भी बैठी हुई थी। इसी दौरान सेलाकुई से सहसपुर की ओर आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए रामपुर, शंकरपुर नियर कब्रिस्तान मजार के पास में विक्रम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके विक्रम ड्राइवर याकूब अली और सवारी अमित तोमर को काफी गंभीर चोटें आ गई थीं। विक्रम भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक उक्त वारदात के बाद से फरार हो गया। बताया कि ड्राइवर का मेडिकेयर हॉस्पिटल सेलाकुई में इलाज चल रहा है। जिसकी हालत बहुत गंभीर है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version