किशोरी को भगाने का आरोपी युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर पॉक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 23 जनवरी को उनकी 15 साल की पोती बिना बताए घर से चली गई है। उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। वह अभी तक वापस नहीं लौटी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक के साथ किशोरी को बरामद कर लिया गया है। किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी रविंद्र विश्वास पुत्र दुलाल विश्वास निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी, पोस्ट मझोला थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।


Exit mobile version