रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहे यूपी से घूमने आए पिता-पुत्र, लापता  

देहरादून। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में रामगंगा के तेज बहाव के बीच रविवार को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से घूमने आए पिता-पुत्र बह गए। नदी में बहे पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सर्च आपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर रामगंगा नदी में कुछ लोग नहा रहे थे, लेकिन इसी बीच रामगंगा नदी का बहाव तेज हो गया। इस कारण वहां नहा रहे लोग नदी में फंस गए। इसमें से कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के बैंक कॉलोनी पूनम बिहार निवासी राजेश कुमार पुत्र रामावतार (35) और उनका आठ वर्षीय बेटा कार्तिके नदी के तेज बहाव में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उसके हाथ से रस्सी छूट गई। नदी के बहाव में लापता पिता-पुत्र मुरादाबाद से यहां मरचूना अपनी पत्नी, भाभी और तीन बच्चों संग घूमने पहुंचे थे। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत कहते हैं कि दोपहर करीब 1 बजे की घटना है। बहने वाले दोनों लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां नहाने आए थे। दोनों की तलाश जारी है। सर्च ऑपरेशन के लिए सडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। वहीं दूसरी ओर, ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक डूब गए। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उनकी काफी तलाश की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।  लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को तारिक अहमद (23) पुत्र महफूज अहमद, साजेब (22) पुत्र सलीम निवासी कस्बा भवन जिला शामली, यूपी समेत छह युवक ऋषिकेश घूमने आए थे। दोपहर के समय सभी दोस्त लक्ष्मणझूला में मस्तराम घाट पर नहाने के उतर गए। इसी दौरान अचानक तारिक और महफूज गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। अन्य दोस्तों की चीख-पुकार पर जल पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और युवकों को बचाने का लिए गंगा में कूद गए। लेकिन वे पानी के बहाव के साथ पानी गदला होने के कारण आंखों से ओझल गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश में बैराज जलाशय तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि थाना पुलिस ने गंगा में बहे युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है। सोमवार को उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उधर, थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि ये सभी युवक शामली में आसपास दुकान चलाते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version