युवक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाडवाला डुमेट निवासी एक युवक ने एक व्यक्ति पर नुकीले हथियार से मारपीट कर शारीरिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। राकेश तोमर उत्तराखंडी पुत्र खील सिंह हाल निवासी उुमेट बाडवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को वह विकासनगर से बाडवाला डुमेट स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी निजी स्कूल के समीप स्थित चौराहे पर संदीप कौशिक नाम का व्यक्ति पहुंच गया।आरोप लगाया कि संदीप पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है। पुलिस ने आरोपी संदीप कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।