दस मार्गों पर मलबा आने से यातायात व्यवस्था ठप

विकासनगर। बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आने से विकासनगर क्षेत्र में एक और जौनसार बावर में नौ मोटर मार्ग बंद हो गए। इससे उक्त मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विकासनगर से लेकर जौनसार बावर तक ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ियों पर हो रहे भूस्खलन के कारण लगातार मलबा सड़कों पर आ रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात से जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात सेवा बाधित हो रही है। विकासनगर में लांघा-बिन्हार-मटोगी, जौनसार बावर में शंभू की चौकी-पंजिया, हाइया-अलसी, बाडो-जंदेऊ -गागरों, दारागाड कथियान, चकराता -लाखामंडल, मेघाटू- म्यूंडा, रडू- मुंधोल मोटर मार्ग, कोटी-कनासर, पट्यूड मोटर मार्ग पर पहाडियों का मलबा आने से बंद होने से यातायात व्यवस्था ठप है। इससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के अवर अभियंता पंकज बडोनी का कहना है कि सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाकर दोपहर तक सभी मार्ग यातायात के लिए खोल दिए गये हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!