नशे की रोकथाम को ग्रामीणों ने खुद कार्रवाई करने का लिया निर्णय

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के गांवों में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब ग्रामीणों ने अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सीमांत गांव कुंजा में चार ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक में गांवों में नशे का कारोबार करने और नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को खुद पकड़कर पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया है। बुधवार को आयोजित बैठक में कुंजाग्रांट, कुंजा, शाहपुर-कल्याणपुर, आदूवाला-जुडली के जन प्रतिनिधियों ने कहा कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अपना निशाना युवाओं और मजदूरों को बनाते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। नशे की गिरफ्त में आ चुके युवा अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने और युवाओं की नशे की लत से बचाने के लिए ग्रामीणों को खुद कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए गांव में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही किसी भी गांव में नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर नशा तस्करों की घेराबंदी कर उन्हें पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही गांवों में नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की पुलिस के माध्यम से काउंसलिंग कराने पर भी सहमति बनी। बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने जरूरी हैं। बैठक में मौजूद कुल्हाल चौकी इंचार्ज अमित रोड़ ने ग्रामीणों के अभियान पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुमनलता, जयदीप सिंह, रजनी देवी, जिला पंचायत सदस्य डा. रमेश सैनी, मौ. आरिफ, गालिब, ईश कुमार, इमरान, बृजेश आदि मौजूद रहे।


शेयर करें