19/12/2020
विकासखण्ड मुख्यालयों में होगी फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध

नैनीताल। ग्रामीणों को अब विकासखण्ड मुख्यालयों में फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी। जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों को फ्री वाईफाई जोन बनाया जा रहा है। सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विकासखंडों में संचालित सभी योजनाओं में ई-पेमेंट व एमआईएस के माध्यम से कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्रगति पर है। योजनाओं से संबंधित सूचनाएं भी वेबसाइड पर उपलब्ध हैं। बताया कि विभिन्न योजनाओं व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय आकर विभिन्न पटलों से जानकारी हासिल करनी पड़ती है। लगभग सभी ग्रामीणों के पास अब स्मार्टफोन हैं। इसके चलते उनके द्वारा ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में फ्री वाईफाई जोन बनाये जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को फ्री-नेट की सुविधा समेत सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।