विकास की हत्या की आशंका, पुलिस को सौंपी तहरीर

काशीपुर(आरएनएस)।  कुंडेश्वरी निवासी विकास उर्फ भूरा की मौत की गुत्थी तीन दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस सीसीटीवी चेक करने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है। कुंडेश्वरी निवासी विकास उर्फ भूरा पुत्र दीपक सिंह का शव 27 सितंबर को लीची के बाग में लटका मिला था। मृतक के शरीर पर नीले निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि विकास की पीटकर हत्या करने के बाद शव बाग में लाकर लटकाया गया है। आरोप है कि वारदात से पहले गांव के कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को भी दर्जनों लोग कुंडेश्वरी चौकी पहुंचे। चौकी प्रभारी एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!