विकास के नाम पर पेड़ों के कटान पर रोक लगाने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।   संयुक्त नागरिक संगठन ने विश्व वानिकी दिवस पर दून घाटी में विकास के नाम पर पेड़ों के कटान पर रोक लगाने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस दिशा में ठोस निर्णय लेने की जरूरत बताई। पत्र में कहा कि पर्यावरण प्रेमी दूनवासी पिछले कई सालों से पर्यटकों के आवागमन की सुविधाओं के उद्देश्य से, नई सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण में काटे गए जीवनदाई पेड़ों के विनाश को देखते आ रहे हैं। अब पर्यटकों की सुविधा दून वासियों की दुविधा बन गई है, शहर की सड़कों पर लगते जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है, यह दुखद है। संगठन सचिव सुशील त्यागी ने कहा कि भविष्य में ट्रैफिक जाम जो पर्यावरण के खिलाफ तथा प्रदूषण का भी मुख्य कारण बना है, जिसमें यातायात पुलिस की भूमिका नगण्य है, इससे निजात दिलाने की योजना अभी तक नहीं बनाई गई। शहर में मेट्रो, अंडरग्राउंड सड़कें, रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड रोड जैसे ख्याली पुलाव है, जो भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्याओं में सहायक सिद्ध नहीं होंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version