व्यक्ति की पहचान में माता-पिता का अहम योगदान

विकासनगर(आरएनएस)। डाकपत्थर स्थित सेंट मैरी स्कूल में बुधवार को अभिभावक दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ ही जीवन में माता-पिता की छांव के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम शुरू होने के बाद छात्राओं ने माता पिता को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सिस्टर अंशू ने छात्रों को बताया कि माता-पिता को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। किसी भी व्यक्ति के पहचान में उसके माता-पिता का अहम योगदान होता है। पहले से ही माता-पिता और बड़ों का सम्मान करना हमारी संस्कृति रही है। माता-पिता बनना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। लेकिन जितना आसान दिखता है उतना है नहीं। बच्चे के जन्म लेने से पहले से ही माता-पिता को न जाने कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने द हैप्पी प्रिंस नाटक के माध्यम से बताया कि दुनिया में खुशी उसी व्यक्ति को मिलती है जो दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है। नौनिहालों ने गीत के माध्यम से बच्चों को भगवान के समान मानने का संदेश दिया।


Exit mobile version