विजय चंदेल अध्यक्ष व शैलेष सैणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कमान

-पुनीत वर्मा उपाध्यक्ष, ओम शर्मा महासचिव एंव लवली ठाकुर कोषाध्यक्ष नियुक्त

सोलन (नालागढ़):  प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा की अध्यक्षता में नालागढ़ में संपन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेबी सिंह ने की व हिमाचल तथा जम्मू के प्रभारी नंद लाल ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। चुनाव में प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष की कमान बद्दी के विजय चंदेल को सौंपी गई।

 जबकि नाहन से शैलेष सैणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोलन से पुनीत वर्मा व रामशहर के मनीष शर्मा को उपाध्यक्ष, बद्दी से ओम शर्मा को महासचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी तथा भुड्ड के लवली ठाकुर को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। जबकि सह-सचिव ऊना के सन्नी शर्मा, नालागढ़ के अजय रत्न व रफी मोहम्मद को चुना गया। जबकि नालागढ़ से नैना वर्मा को महिला विंग का प्रभारी एंव अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं पवन कुमार, गुरजीत, सुरेंद्र चौधरी व राकेश ठाकुर को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

चुनाव के उपरांत अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कोविड के दौरान पत्रकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों पर रोष व्यक्त करते हुए हिमाचल सरकार से इन मुकदमों को वापिस लेने का आहवान किया। कुशवाहा ने कहा कि प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है तो 19 राज्यों में काम कर रहा है और देशभर के पत्रकारों की आवाज को उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खतरनाक दौर में देश के सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने फ्रंट लाइन वॉरियर बनकर काम किया। लेकिन प्रदेश की सरकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित करने की बजाए उल्ट प्रताडि़त करने के लिए झूठे मामले दर्ज किए जो कि निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि जल्द की एक 7 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल महोदय के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा जिसमें मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों के लिए मांगें रखी जाएंगी। जिसमें मुख्यमंत्री पत्रकारों के लिए पैंशन, पत्रकारों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार आयोग बनाने को लेकर मांग उठाई जाएगी। अगर हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और आंदोलन से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

 इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विजय चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेष सैणी, उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा व महासचिव ओम शर्मा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। प्रदेश के सभी 12 जिलों में जल्द की कार्यकारिणियों का गठन कर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।

Exit mobile version