विजय चंदेल अध्यक्ष व शैलेष सैणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कमान
सोलन (नालागढ़): प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा की अध्यक्षता में नालागढ़ में संपन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेबी सिंह ने की व हिमाचल तथा जम्मू के प्रभारी नंद लाल ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। चुनाव में प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष की कमान बद्दी के विजय चंदेल को सौंपी गई।
चुनाव के उपरांत अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कोविड के दौरान पत्रकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों पर रोष व्यक्त करते हुए हिमाचल सरकार से इन मुकदमों को वापिस लेने का आहवान किया। कुशवाहा ने कहा कि प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है तो 19 राज्यों में काम कर रहा है और देशभर के पत्रकारों की आवाज को उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द की एक 7 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल महोदय के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा जिसमें मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों के लिए मांगें रखी जाएंगी। जिसमें मुख्यमंत्री पत्रकारों के लिए पैंशन, पत्रकारों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार आयोग बनाने को लेकर मांग उठाई जाएगी। अगर हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और आंदोलन से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।