04/11/2023
विद्युत मोटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते एक महिला सहित दो को पकड़ा
रुद्रपुर(आरएनएस)। विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ग्राम रम्पुरा में दो घरों में कटिया डालकर विद्युत चोरी पकड़ ली। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर के आधार पर आरोपी एक महिला सहित दो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पावर कारपोरेशन के एसडीओ पंकज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 27 अक्टूबर को उन्होंने रम्पुरा क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गांव रम्पुरा में भीम सिंह पुत्र जसवंत सिंह व छिन्दर कौर पत्नी भीम सिंह के घर में विद्युत मोटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद एसडीओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।