संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला ने की आत्महत्या

रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, कालीनगर गांव निवासी मिथुन कुमार सिडकुल में मजदूरी करता है। चार माह पहले उसकी शादी अशोकनगर रामपुर यूपी की ज्योति से हुई थी। मिथुन का कहना है कि शुक्रवार की रात नौ बजे वह सामान लेने बाजार गया था। वापस घर लौटकर देखा, उसकी पत्नी ज्योति ने कमरे में पंखे के कुंडे पर फंदे बनाकर फांसी लगा ली थी। इस पर वह पत्नी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मिथुन की शादी चार महीने पहले ज्योति से हुई थी। ज्योति तीन माह के गर्भ से थी। सूचना पर मौके पर पंहुचे सीओ आशीष भारद्वाज की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। उधर, थानाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।


Exit mobile version