वीडियो गेम का खौफनाक असर: 40 छात्रों ने ब्लेड से काटे हाथ, शिक्षकों पर मामले को दबाने का आरोप

अमरेली (आरएनएस)। गुजरात के अमरेली जिले में वीडियो गेम के दुष्प्रभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक छात्र के उकसावे पर करीब 40 छात्रों ने अपने हाथों पर ब्लेड से कट लगा लिए। इस घटना को कथित तौर पर स्कूल प्रशासन द्वारा आठ दिनों तक छिपाने का प्रयास किया गया।

छात्र के उकसावे पर 10 रुपये का लालच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला बागासरा निवासी एक छात्र वीडियो गेम की लत का शिकार था। उसने अपने सहपाठियों को चुनौती दी कि यदि वे ब्लेड से अपने हाथ काटेंगे तो उन्हें 10 रुपये दिए जाएंगे, जबकि ऐसा न करने पर उन्हें पांच रुपये देने होंगे। इस प्रलोभन के चलते हत्यामोटा मुंजयासर के एक बड़े विद्यालय में अध्ययनरत करीब 40 छात्रों ने पेंसिल शार्पनर से ब्लेड निकालकर अपने हाथों पर चोट पहुंचाई।

घटना को दबाने का आरोप
इस चौंकाने वाली घटना को लेकर अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षकों ने इसे आठ दिनों तक दबाए रखा। मामला तब सामने आया जब अभिभावकों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस में शिकायत, जांच जारी
बागासरा पुलिस स्टेशन के पीएसआई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें देर शाम अभिभावकों और ग्राम सरपंच की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। सरपंच ने विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विद्यालय प्रशासन का पक्ष
मोटा मुंजियासर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मकवाना ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चों ने वीडियो गेम से प्रेरित होकर अपने हाथों पर कट लगाए थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, अभिभावकों की बैठक बुलाई गई और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया गया।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चों पर किस वीडियो गेम का इतना गहरा प्रभाव पड़ा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version