दिल्ली में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू
अब वीकेंड पर पूरे दिन रहेगा कर्फ्यू
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है, इससे पहले दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू था, लेकिन अब वीकेंड पर पूरे दिन कर्फ्यू रहेगा।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं बीते रोज भी दिल्ली में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4100 आया था।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,479 नए मामले सामने आए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मंगलवार को साझा किए। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल पॉजिटिव मामले 0.49 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 124 नई मौतें हुई हैं, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है।
इस बीच, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1,892 हो गई है, जिनमें से 766 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 23 राज्यों में ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं कोरोना से बीते 24 घंटे में 11,007 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,06,414 हो गई है।