विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

देहरादून। सिविल जज सीडि व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘सम्भागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्र, चन्दरनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बन्धित कानूनी सहायता हेतु ऑफलाईन सुविधा के अलावा ऑनलाईन सुविधा, स्थायी लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी तथा नागरिकों के अधिकार, राज्य जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरणों की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।


शेयर करें