मनी लांड्रिंग में सीबीआई-ईडी जांच करे: उमेश

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के पूर्व सलाहकार केएस पंवार के मनी लांड्रिंग के मामले में सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जांच ईडी और सीबीआई को नहीं दी जाती है तो वह कोर्ट जाएंगे। गंगनहर किनारे कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केएस पंवार को अपना सलाहकार नियुक्त किया। पंवार की पत्नी जो कि गृहणी थी, वह एक चिटफंड कंपनी में निदेशक थी। 2018 में आरबीआई ने सूचना दी थी कि यह कंपनी गलत है। आरोप लगाया कि कंपनी ने 180 करोड़ की मनी लांड्रिंग की। इसके बाद तत्कालीन मुख्य सचिव ने मामले में जांच के आदेश दिए लेकिन वह जांच रातों रात गायब हो गई। विधायक ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ खुद जांच कर 100 लोगों को चिन्हित किया। पता चला कि मृतकों और बच्चों के नाम पर एफडी बनाई या फिर उन लोगों के नाम एफडी बनाई जो मजदूरी या खेती आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री को लिखा और फिर जांच हुई तो पुलिस को इसमें महत्वपूर्ण सबूत भी मिले।