राशन न देने पर डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद पुलिस ने राशन डीलर के खिलाफ केस दर्ज किया है। शमशेर पुत्र महमूद निवासी ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद ने कहा कि गांव निवासी राशन डीलर ने उनके आधार कार्ड और फोटो आदि दस्तावेज दो वर्ष पहले फ्री गेहूं, चावल देने के लिए थे। कुछ दिन इन्तजार करने के बाद जब अन्य लोगों को राशन कार्ड नहीं दिए तो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चला रहे साहिद से मिले। उसने राशन कार्ड नहीं बनने की बात कहकर टाल दिया। जब लोगों ने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी से बात की तो पता चला कि बिक्री रजिस्टर और स्टाक रजिस्टर में उनका नाम है। लगातार फ्री राशन वितरण दिखाया गया है। इस संबंध में बहादराबाद पुलिस और एसएसपी को शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि साहिद पुत्र शहीद निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version