दहेज की मांग और बेटियों के जन्म पर विवाहिता को घर से निकाला

हरिद्वार। दो बेटियों को जन्म देने से नाखुश ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर भी विवाहिता का उत्पीड़न किया जा रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़िता संध्या निवासी मोहल्ला देवपुरा मेन रोड जगजीतपुर ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में विनेश निवासी मोहल्ला गांधीनगर लाल कोठी के पास थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद दहेज में कार न मिलने को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा था। वर्ष 2016 में बेटी को जन्म देने के बाद उसे ताने दिए जाने लगे। आरोप है कि पति विनेश, ससुर ओमप्रकाश, सास बाला, ननंद अंजली, प्राची, रुचि, रुपा लगातार उसका उत्पीड़न करने लग गए। यही नहीं उसके दोबारा गर्भवती होने पर उसे मायके में छोड़ दिया गया। वर्ष 2018 में उसने फिर से पुत्री को जन्म दिया। जिसके बाद ससुराल पक्ष उससे नाराज रहने लगा। आरोप है कि सास बाला, ससुर ओमप्रकाश और ननद ने उसकी पिटाई करते हुए गला दबाने का प्रयास किया। आरोप है कि उसके बाद उसका पति उसे एवं उसकी दोनों बेटियों को मायके छोड़कर चला गया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।