विधायक तिवारी ने की सरयू शेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत करने की मांग

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर अल्मोड़ा विधानसभा की दस विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में जन समस्याओं के समाधान और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इन योजनाओं की स्वीकृति जरूरी है। प्रमुख योजनाओं में सरयू शेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना, इंजीनियरिंग कॉलेज, हार्ट केयर यूनिट, धार्मिक स्थलों को रोपवे से जोड़ने की परियोजना, स्पोर्ट्स कॉलेज, बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन, सड़कों के नवीनीकरण, हाई स्कूल ढौरा के उच्चीकरण और मिनी स्टेडियम की स्वीकृति शामिल हैं। विधायक ने पॉलिटेक्निक भवन के लिए धनराशि स्वीकृति और सरयू शेराघाट योजना को घोषणा में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाकी योजनाओं की जल्द स्वीकृति से जनता को शीघ्र लाभ मिलेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version