किच्छा में एम्स की घोषणा पर विधायक का जताया आभार
रुद्रपुर। किच्छा में एम्स की घोषणा पर व्यापारियों ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। शुक्ला ने कहा कि किच्छा में एम्स की स्थापना होने पर कुमांऊ समेत यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा। तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हल्द्वानी में आयोजित जनसभा में एम्स का शिलान्यास किया था। जिसके बाद किच्छा के खुरपिया में प्रस्तावित एम्स निर्माण योजना पर मोहर लग गई। शनिवार को नगर के व्यापारियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में एक कार्यक्रम आयोजित कर विधायक शुक्ला को सम्मानित कर उनका आभार जताया। इस अवसर में शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने किच्छा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व किए है। बच्चों को उच्चशिक्षा देने के लिए मार्डन डिग्री कालेज का निर्माण किया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एम्स बनाया जाएगा। जिससे पूरे कुमांऊ को लाभ मिलेगा। इस दौरान नगरवासियों ने विधायक का बड़ी माला से स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में कुंदन लाल खुराना, देवभूमि व्यापार मंडल समिति के नगर अध्यक्ष महेन्द्र गोयल, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल, विनोद सिडाना, सोनू भुसरी, मनमोहन सक्सेना, मनोज गोयल, सुभाष तनेजा, रोशन सिंघल, प्रकाश अरोरा, दीपक अरोरा आदि थे।