विधायक ने निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष बनने जा रहे कमल का स्वागत किया

रुद्रपुर(आरएनएस)। एसबीएस कॉलेज में निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष बनने जा रहे कमल चंद्र जोशी, संयुक्त सचिव सुधांशु कश्यप का विधायक शिव अरोड़ा ने कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया। दोनों समर्थकों संग विधायक के कैम्प कार्यलय आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, किरण विर्क, प्रीत ग्रोवर, सोनू अनेजा, राजेश जग्गा, धीरेश गुप्ता, सुशील यादव, मनोज मदान, रोनिक नारंग, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, विकास सागर, सुनील सागर, राधेश शर्मा, वैभव ग्रोवर, हिमांशु कनौजिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!