विधायक महेश नेगी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए
देहरादून। महिला से दुष्कर्म और उनकी बच्ची का जैविक पिता होने के आरोप में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को डीएनए सैंपल देने के लिए सीजेएम कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो आज भी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। वहीं, हाईकोर्ट से उनके अधिवक्ता राजेंद्र कोठियाल एप्लीकेशन लगाने के लिए देहरादून पहुंचे। अधिवक्ता राजेंद्र कोठियाल ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से 13 जनवरी तक मामले में स्टे किया था, लेकिन इसके बाद सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई जा रही है कि स्टे आगे भी जारी रहे। दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई। मामले में कोर्ट की सुनवाई अब 27 को होगी।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से विधायक महेश नेगी पर वहीं की एक महिला ने बीते अगस्त में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला ने दावा किया था कि विधायक ही उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं। इसकी पुष्टि के लिए महिला अदालत से विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रही थी। पूर्व में विधायक ने भी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार होने का दावा किया था।