विधायक डा. धन सिंह ने किया ग्राम सोनधार में 97 लाख की सड़क का शिलान्यास
नई टिहरी। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने जाखणीधार ब्लाक के मरोड़ा गांव में सिंचाई नहरों के निर्माण कामों का जहां जायजा लिया, वहीं ग्राम सोनधार के लिए 97 लाख की लागत से बनने वाली 4 किमी सड़क का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में सड़क पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव की बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत करने काम किया जा रहा है। मरोड़ा गांव के सिंचाई नहरों के निर्माण कामों का जायजा लेते हुये विधायक डा. नेगी ने कहा कि मरोड़ा गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। यहां पर सिंचाई नहर बनने से कृषि उत्पादन बढ़ेगा। गांव में सिंचाई नहर बनाने का उन्होंने वादा किया था, जो आज पूरा हो गया है। ग्राम सोनधार से मोलखाली चक तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए 97 लाख की लागत से बनने वाले 4 किलोमीटर सड़क का विधायक डा. नेगी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधान पुष्पा उनाल, सीता देवी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, पूर्व प्रधान विक्रम उनाल, दर्शन लाल, प्रेम चंद कुमांईं, मदन गुसाईं, बांके लाल, दिनेश लाल, रणबीर राणा, अमीर चंद कुमाईं, कीर्ति कुमाईं, दीपक रावत, वीरेंद्र चौहान, मनोहर लाल, ज्ञाना मिस्त्री, धुमना मिस्त्री, कमल सिंह नेगी, पदमा देवी, पवित्रा जोशी, दिनेश लाल सहित बड़ी संख्या, प्रधान कपूर सिंह मंद्रवाल, अतर सिंह तोमर, मार्कण्डेय, रंजीत भंडारी, शक्ति लाल आदि मौजूद रहे।