पिथौरागढ़। धारचूला मुनस्यारी क्षेत्र विधायक हरीश धामी आपदाग्रस्त लुमती मोरी गांव का दौरा करने गए थे तो एक बरसाती नाले को पार करते समय वो पानी के बहाव में फिसल गये। साथ चल रहे लोगों ने विधायक को पकड़ लिया। विधायक धामी को थोड़ा बहुत चोट लगी लेकिन अनहोनी होने से बच गयी।