कोरोना के कारण भाजपा ने किये उत्तराखंड में कार्यक्रम स्थगित



देहरादून। कोरोना के कारण भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड में निकट भविष्य होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। जरुरी बैठक वर्चुअल रूप में की जाएँगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल की वर्तमान स्थिति में सावधानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा के निकट भविष्य के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इनमें रक्षा बंधन के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाला जन सम्पर्क अभियान शामिल है जिसमें हर विधान सभा में उन दो हजार परिवारों से सम्पर्क किया जाना था, जिनसे पिछले अभियान में सम्पर्क नहीं हो पाया था। सम्पर्क के दौरान इन परिवारों में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी व प्रधानमंत्री जी का पत्र व संकल्प पत्र दिया जाना शामिल था। अब यह कार्यक्रम कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मध्य यदि कोई जरूरी बैठक अथवा कोई अन्य कार्यक्रम करना होगा तो वही कार्यक्रम किए जाएँगे जो वर्चुअल काँफ्रेस या वेबिनार रूप में किए जा सकते हैं। श्री भगत ने कहा कि कोरोना के खघ्लिाफ संघर्ष में पार्टी सरकार के प्रयासों के साथ है और नियमों का पालन करना हमारी कार्यसंस्कृति है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
