विधायक चैंपियन के समर्थन में आया अग्रवाल समाज

रुडकी। लंढौरा का अग्रवाल समाज विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में आ गया है। समाज के लोगों का आरोप है कि करोड़ों का घपला करने वाला व्यक्ति धोखेबाज है। इसी कारण वह विधायक पर झूठे आरोप लगा कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए लंढौरा अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनिल सिंघल ने कहा कि संजय अग्रवाल समाज के लोगों के साथ अभद्रता करने वाला व्यक्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले संजय अग्रवाल और उसके भाई ने ईंट भ_ा मालिक के साथ घपला किया था। महासभा संरक्षक अशोक कुमार अग्रवाल और चुन्नीलाल का कहना है कि संजय अग्रवाल समाज के लोगों के साथ अभद्रता करता रहता था। समाज के लोगों का कहना है कि संजय अग्रवाल अपने भाई की झूठी वीडियो और ऑडियो वायरल कर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर झूठे आरोप लगा रहा है। कहा कि अग्रवाल समाज ऐसे व्यक्ति के पहले से ही खिलाफ खड़ा हुआ है। इस मौके पर दीनानाथ, वरुण अग्रवाल, राहुल, सुनील वालिया आदि लोग मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!