विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ग्राम मल्सी रुद्रपुर निवासी बलजिंदर सिंह और मंजीत सिंह के पत्र पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ितों का कहना था कि अप्रैल माह में ग्राम मनकरा फरदीया बहेड़ी बरेली निवासी दलबीर सिंह, सिमरजीत कौर पुत्री दलबीर सिंह, सतविंदर पाल सिंह और अमनदीप कौर पत्नी सतविंदर पाल सिंह रुद्रपुर आए थे। इस दौरान वे लोग उसके घर आए और उसे बताया कि सतविंदर पाल और अमनदीप का ओवरसीज नाम से पीलीभीत में कार्यालय है। वह कई लोगों को वीजा लगवाकर विदेश भेज चुके हैं। उन पर विश्वास कर दोनों तहेरे भाइयों ने अलग-अलग किस्तों में करीब 34 लाख रुपये उन्हें दे दिए। चार अगस्त को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के गेट पर फ्लाइट उड़ने में बहुत कम समय रह जाने पर सतविंदर के भेजे व्यक्ति ने वीजा, पासपोर्ट और टिकट दिया। कम समय रहने पर वह फ्लाइट में बैठ गए। बताया कि जब न्यूजीलैंड पहुंचे तो इमिग्रेशन के कर्मियों ने उनको गिरफ्तार कर लिया। बताया कि वीजा फर्जी कारोबार दिखाकर लगवाया गया है। पांच दिन वह जेल में रहे और नौ अगस्त को घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपनी रकम वापस करने की मांग की। आरोप था कि इसके बाद उन लोगों ने रकम देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट में पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को ग्राम मुडलिया इलाही बख्श अमरिया पीलीभीत निवासी सतविंदर पाल सिंह पुत्र संतोख सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version