पुलभट्टा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवारों की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। एनएच – 74 पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार रात्रि लगभग दो बजे पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि सिरौली कला से आगे शर्मा ढाबा के निकट एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे दो व्यक्ति घायल है। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुँच गयी। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को सीएचसी पहुँचाया गया। यहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार उनकी पहचान बलराम शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला ग्राम कलुआ मोती जिला लखीमपुर खीरी उम्र 29 वर्ष और राठौर शुक्ला पुत्र राम दत्त शुक्ला ग्राम बहादुर नगर औरंगाबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर का कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।