विदेश भेजने का झांसा देकर 12.38 लाख की ठगी का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। कुंडा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पंजाब की एक ट्रैवल कंपनी पर बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर 12.38 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनपुर कुंडा निवासी ओंकारदीप सिंह ने बुधवार को कुंडा थाने के साथ एसएसपी को तहरीर भेजी। कहा कि 2023 में सोशल मीडिया पर पंजाब की एक ट्रैवल कंपनी का विज्ञापन देखा। कंपनी संचालक से बात कर बेटे को आस्ट्रेलिया वर्क बीजा लगवाने की बात की। संचालिका ने 16 लाख में आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने की बात कही। इस पर कंपनी को 5.38 लाख रुपये ऑनलाइन जबकि सात लाख रुपये नगद दिए। आरोप है कि 18 सितबंर 2023 को कंपनी ने बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के बजाए थाईलैंड यह कहकर भेज दिया कि वहां एक व्यक्ति आस्ट्रेलिया के लिए टिकट करा देगा। थाईलैंड में मिले व्यक्ति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सोने की चेन, आईफोन, डॉलर लूट लिए। होश आने पर बेटे ने थाईलैंड की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भारत आने पर बेटे को लेकर कंपनी संचालिका के पास पहुंचे तो उसने आस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लगने और न्यूजीलैंड वर्क वीजा पर भेजने की बात कही। व्हाटसअप पर वीजा भेज दिया। जब छानबीन की तो वीजा फर्जी निकला। जब संचालिका से रुपये वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगी। वहीं कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।