वेतन न मिलने से नाराज दैनिक वन श्रमिकों ने आंदोलन को चेताया

विकासनगर(आरएनएस)।  भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के अंतर्गत विभिन्न रेंजों में कार्यरत दैनिक श्रमिकों को तीन साल से वेतन नहीं मिल पाया है। आक्रोशित श्रमिकों ने प्रभागीय वनाधिकारी कालसी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि अगर 12 दिन के अंदर समस्त श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो सभी श्रमिक प्रधान कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन में दैनिक श्रमिकों ने कहा कि उन्हें वर्ष 2022 से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिससे श्रमिकों को परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। कहा कि इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक रूप से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 12 दिन के अंदर उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह प्रधान कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। कहा कि अगर इस दौरान किसी श्रमिक के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में गंभीर दास, राजेश, दौलत सिंह, मोहनदास, सोमपाल, सलीम,ओमपाल, श्यामू, वीर सिंह, रेणू देवी, पदमा, करम, छुमा देवी, राशिद, राजू थापा सहित समस्त दैनिक फील्ड श्रमिक मौजूद रहे।


Exit mobile version