15/02/2022
मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी लापता
देहरादून। मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। उसे फोन किया जा रहा है तो जवाब नहीं दे रही है। व्हाट्सएप चैट पर परिजनों से कह रही है कि अब कुछ बनकर वापस लौटेगी। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक महिला की बहन प्रयागराज, यूपी से आई हुई है। उनकी बड़ी बेटी 11 फरवरी की शाम करीब सात बजे घर से निकली। कहा कि वह मोमो खाकर आती है। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया। इस दौरान फोन भी नहीं उठाया। उसके व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो जवाब दिया कि चिंता न करें। अब कुछ बनकर वापस लौटेगी। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।