11/07/2024
वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
हरिद्वार(आरएनएस)। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने मई और जून का वेतन अभी तक नहीं मिलने पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे अस्पतालों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारी दोपहर एक बजे बाद काम पर लौट गए। जिला और जिला महिला स्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्स पर बीस से अधिक कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन आउटसोर्स पर तैनात सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। अल्प वेतन भोगी आउटसोर्स कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी की मार झेलने को मजबूर हैं। सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रमुख अधीक्षक को सोमवार को पत्र सौंपकर गुरुवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था।