वेतन का भुगतान नहीं होने पर कूड़ा गाड़ियों का संचालन किया ठप

हल्द्वानी(आरएनएस)। नगर निगम के कूड़ा वाहन चालक-परिचालकों ने समय से वेतन नहीं मिलने पर मंगलवार को कूड़ा गाड़ियों का संचालन ठप कर दिया। आधे दिन की हड़ताल कर चालकों ने दोपहर बाद शहर में घरों और दुकानों से कूड़ा नहीं उठाया। जल्द भुगतान नहीं किए जाने पर नगर निगम प्रशासन को अनिश्चितकाल के लिए संचालन बंद करने की चेतावनी दी गई।घर और दुकानों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए नगर निगम वाहनों का संचालन करता है। इसके लिए निजी एजेंसी से अनुबंध किया गया है, लेकिन इन वाहनों के चालक-परिचालकों को वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है। इसी मांग को लेकर मंगलवार को उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े कार्मिकों चालक-परिचालकों ने दोपहर बारह बजे बाद वाहनों का संचालन ठप कर दिया। नैनीताल रोड के किनारे गाड़ियां रोककर पार्क में सभा की और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निगम के सभी कर्मचारियों को माह से प्रथम सप्ताह मे वेतन का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन निगम से भुगतान नहीं होने पर उन्हें हर माह समय से वेतन नहीं मिलता है। जिससे लगातार आर्थिक संकट बनने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल बना रहता है। यहां शाखा अध्यक्ष सचिन भारती, महामंत्री अमन कुमार, सुभाष, मुकेश मसीह, सुनील मसीह, सुनील सिंह, अरविंद कुमार, देवेंद्र पाल, प्रेम पाल, अक्षय कुमार, जितेंद्र मौजूद रहे।