वार्षिकोत्सव में किया राज्य आंदोलन की मुख्य घटनाओं का मंचन
विकासनगर(आरएनएस)। विकास निकेतन पब्लिक स्कूल, डंडा जीवनगढ़ का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को नशा मुक्त करने, बेटियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का संदेश दिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि आज जिस तेजी से नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मूल्यों का हनन हो रहा है, उसको हमारे छात्र ही बचा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को जमीनी हकीकत की जानकारी और व्यावहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी हैl आधे- अधूरे ज्ञान की वजह से युवा पीढ़ी अंधकार की ओर बढ़ रही हैl आज देश में जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को अपमानित किया जा रहा है। इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है, वो देश समाज की सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद जौनसारी, गढ़वाल, कुमाउंनी लोकगीत, लोकनृत्यों की मनमोहक छटा बिखेरी। नंदा राजजात की झांकी और राज्य आंदोलन की प्रमुख घटनाओं का नाट्य रूपांतरण आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान विद्यालय के निदेशक विनयकांत नौटियाल, मोहिनी नौटियाल, प्रधानाचार्य शैलेश नौटियाल, यमन चौधरी, जयंती पटवाल, अशोक चंडोक, राजू बिंजोला, पंकज खुगशाल, बीना डोभाल, सुमन मोहन ममगाईं, वंदना काला आदि मौजूद रहे।