वार्षिक पाठ्यक्रम के छात्रों को परीक्षा देने का मौका

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सत्र 2014-15 स्नातक (वार्षिक प्रणाली) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को मुख्य एवं अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया है। इसके अलावा वर्ष 2007 से 2015 के बीच अनिवार्य विषय (पर्यावरण विज्ञान, एलमेंटरी बुक कीपिंग एवं बीएड पर्यावरण) उत्तीर्ण न करने वाले छात्रों को भी परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। आवेदन फॉर्म 26 जुलाई से भरे जाएंगे। जबकि फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त रखी गई है। विवि ने संबंधित छात्र-छात्राओं को 26 जुलाई से परीक्षा फार्म भरने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत की ओर जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि वर्ष 2015-16 में पंजीकृत स्नातक (वार्षिक प्रणाली) छात्र-छात्राओं की मुख्य/अंक सुधार परीक्षा वर्ष 2018-19 में आयोजित की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों एवं कोरोना की वजह से विवि परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया। अब उनके लिए इस साल परीक्षा प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2007-08 से वर्ष 2014-15 (वार्षिक प्रणाली) तक अनिवार्य विषय उत्तीर्ण नहीं किया और परीक्षा फार्म भर दिया या फार्म भरने से वंचित रह गए हों, उन छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने का एक मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर करें..