वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राज कपूर के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर

खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राज कपूर का गमगीन माहौल में खड़खड़ी शमशान घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बेटे ऋषभ कपूर ने दी। इस दौरान नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।  उनके आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है। वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिद्वार से अंग्रेजी एवं हिंदी में प्रकाशित दैनिक अखबार के संपादक पुष्कर राज कपूर का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था हो गया था। रविवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पूर्व सभासद संजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, पूर्व महामंत्री अमित शर्मा, ललितेंद्र नाथ, छायाकार रामेश्वर गौड के अलावा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज रावत, गोस्वामी गगनदीप, काशीराम सैनी, डा.हिमांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल, शिव प्रकाश शिव, तनवीर अली, रत्नमणि डोभाल, सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रेस क्लब ने दी भावभीन श्रद्धांजलि : प्रेस क्लब की आकस्मिक बैठक में पुष्कराज राज कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अध्यक्ष श्रवण झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा, कोष सचिव सुनील पाल, सचिव मेंहताब आलम ,सचिव संदीप शर्मा, प्रचार सचिव जयपाल सिंह, समारोह सचिव डा.मनोज सोही, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, दीपक नौटियाल, मुदित अग्रवाल, रोहित सिखोला, विकास चौहान सहित अन्य पत्रकारों ने एक मिनट का मौन रहकर उन्हें भावभीन श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डा.शिव शंकर जयसवाल, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, डा. रजनीकांत शुक्ला, अविक्षित रमन ने भी पुष्कर राज कपूर निधन पर शोक जताया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) के पदाधिकारियों ने भी स्व.कपूर के निधन पर शोक जताया। एनयूजे के वरिष्ठ सदस्य व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कनौजिया, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी शोक जताया उत्तराखंड पत्रकार यूनियन  के जिला अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह ने भी श्री कपूर के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version