वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में गुरुवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा के नेतृत्व में पूर्व सैनिक लीग, कचहरी बाजार और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड, चौघान पाटा में आयोजित हुए। शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को नालसा की ‘वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं’ योजना-2016, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, नालसा, सालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के साथ-साथ निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। ‘स्थायी लोक अदालत: न्याय की बात हमारे साथ’ अभियान, स्थायी लोक अदालत की भूमिका और लाभ, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, एक जुलाई से शुरू हुए 90 दिन के ‘मध्यस्थता राष्ट्र के लिए’ अभियान और आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी साझा की गई। उपस्थित लोगों को जानकारी से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दोनों स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए। स्वास्थ्य टीम ने वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां भी वितरित कीं। शिविरों में विभिन्न संस्थानों के अधिकारी, कर्मचारी और अधिकार मित्र मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सचिव शचि शर्मा ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड चौघान पाटा में संचालित लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकार मित्र को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।