विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दिया समर्थन
पौड़ी। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन शाखा गढ़वाल मंडल का वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायकों के पदों पर पदोन्नति की सूची करने की मांग को लेकर धरना जारी है। एसोसिएशन को विभिन्न कर्मचारी संगठनों में भी समर्थन दिया है। मंडलीय सचिव सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि वरिष्ठ से प्रधान सहायक के 360 पदों पर प्रमोशन रुके हुए है। कई बार सरकार से इस बाबत अनुरोध भी किया जा चुका है लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। बताया कि गुरुवार को भी धरना जारी रहा। बताया कि गुरुवार को धरने को उत्तराखंड मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन, चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने भी समर्थन दिया है। इन संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की जायज मांग को भी नहीं सुना जा रहा है। कहा कि भविष्य में यदि एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन हड़ताल का निर्णय लेती है तो सभी संगठन हड़ताल में शामिल होंगे।