नवनियुक्त सीडीओ ने सम्भाला पदभार

पौड़ी। जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाई ने पदभार संभाल लिया है। सीडीओ भट्टगाई ने कहा कि पारदर्शिता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता में रहेगा। कहा कि आजीविका का सृजन करना सबसे ज्यादा अहम है। मनरेगा, एनआरएलम, मिशन अंत्योदय योजना का लाभ अधिकत्तम लोगों को पहुंचाया जाएगा। भट्टगाई ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में सभी संभावनाओं को अवसर के रुप में तब्दील किया जाएगा। उत्तराखंड के पहले बैच 2005 के पीसीएस आिकारी आशीष इससे पहले पर्यटन निदेशक, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। भट्टाई तीन वर्षों तक सीडीओ टिहरी का दायित्व संभाल चुके हैं। वे एडीएम चमोली, उामसिंहनगर भी रहे। साथ ही शूगर मिल बाजपुर व किच्छा में महाप्रबंधक भी रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!