लेखपाल की रिपोर्ट पर कुंआखेड़ा की सौ बीघा जमीन कुर्क करने के आदेश

रुड़की।  कुंआखेड़ा में एक पक्ष ने विवादित जमीन से पॉपुलर के पेड़ काट डाले। दूसरे पक्ष की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने कटाई तो रुकवा दी, लेकिन कटे हुए पेड़ वही लोग उठाकर साथ ले गए। जांच में पेड़ ग्रामसभा के निकले है। लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम ने करीब सौ बीघा जमीन कुर्क करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। कुंआखेड़ा निवासी कर्णपाल और आनंद के बीच गांव के रसूलपुर एहतमाल मजरे में खेती की करीब पचास बीघा जमीन के मालिकाना हक का विवाद न्यायालय में चल रहा है। यह जमीन दो अलग-अलग खसरा नंबर की है। इन दोनों नंबरों के बीच इतनी ही ग्राम सभा की जमीन भी है। फिलहाल लगभग सौ बीघा जमीन एक पक्ष के कब्जे में है। इसी हफ्ते एक पक्ष ने जमीन पर खड़े पॉपुलर के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी। दूसरे पक्ष के सुभाष चंद ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस के साथ पहुंचे लेखपाल ने कटाई रुकवा दी और कटे पेड़ सुपुर्दगी में देने के लिए ग्राम प्रधान को बुलवाया। लेकिन प्रधान के आने से पहले ही कटाई करने वाले लोग कटे पड़े पेड़ों को जबरन अपनी ट्राली में लादकर ले गए।
इसके बाद लेखपाल ने जिस जमीन से पेड़ काटे गए थे, उसकी पैमाइश की। पैमाइश में जमीन और काटे गए पेड़ ग्राम समाज के निकले। इस पर लेखपाल ने एसडीएम को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट पर एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने पूरी सौ बीघा जमीन धारा 45 के तहत कुर्क करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए हैं। एसएसआई अंकुर शर्मा का कहना है कि सोमवार को कानूनगो और लेखपाल के साथ पुलिस टीम मौके पर जाएगी और जमीन को कुर्क कर अपने कब्जे में लेगी। उधर एसडीएम गोपालराम ने बताया कि जमीन पर खड़ी गन्ने और गेहूं की फसल भी नीलाम कराई जाएगी।


Exit mobile version