ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम पर गलत कार्रवाई का आरोप

रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने लक्सर में मासिक पंचायत कर किसानों की समस्याओं पर विचार किया। वक्ताओं ने ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने निगम के आला अधिकारियों से बात कर समस्या हल कराने का भरोसा दिया। उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने लक्सर के शेखपुरी में आयोजित मासिक किसान पंचायत की शुरूआत की। बैठक में किसानों ने कहा कि क्षेत्र में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम अक्सर छापेमारी कर रही है। आरोप लगाया कि टीम बिजली की चोरी पकड़े जाने पर टीम जो रिपोर्ट तैयार करती है, उसमे बिजली की छोटी सी चोरी को भी दस से बीस गुना बढ़ाकर लिखा जा रहा है। इससे उपभोक्ता को लाखों की अतिरिक्त पेनल्टी अदा करनी पड़ती है। इस पर मोर्चा जिलाध्यक्ष का कहना था कि चोरी पर कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है। लेकिन छोटी चोरी पर बड़ी सजा देना भी गंभीर अनियमिता है। उन्होंने इस बाबत निगम के उच्च अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी से बात करके समस्या हल कराने का भरोसा दिया। बैठक में सतवीर प्रधान, दुष्यन्त चौधरी, संदीप कुमार, राव कामिल, विजयपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, सतवीर झबरेड़ी, अखिल कुमार, कुलवीर सिंह, मुन्नू चौधरी, पहल सिंह, पवन सिंह, बचन सिंह, रणतेज सिंह, विनोद प्रधान, भरत सिंह, आजाद प्रधान, मुंशी चौधरी, जसवीर सिंह, सचिन कुमार, मोनू, सुधीर चौधरी सहित काफी किसान मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version