वन विभाग के संविदा कर्मी ने गटका जहर, मौत

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत वन विभाग में तैनात संविदा कर्मी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से वह डिप्रेशन में था। जिला अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्हें जिला अस्पताल से सूचना मिली की एक व्यक्ति की जहर गटकने से मौत हो गई है। सूचना के बाद एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस जानकारी में पता चला कि 35 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र स्व. माधव सिंह मूल रूप से कफौली कपकोट का रहने वाला था। इस वक्त वह वन विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था और कठायतबाड़ा वन परिसर में रहता था। गुरुवार की रात उसने जहर गटक लिया और परिजन उसे अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एसआई जोशी को सौंपी गई है। अभी तक मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तस्वीर सामने आएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version