वन विभाग ने श्रीनगर में एक और पिंजरा लगाया

पौड़ी(आरएनएस)। श्रीनगर और ग्वाड़ क्षेत्र में गुलदार का खौफ अभी बना हुआ है। इस बीच वन विभाग ने श्रीनगर में एक और पिंजरा बढ़ा दिया है। यहां गुलदार के दिखाई देने की शिकायत मिली थी। श्रीनगर और ग्वाड़ गांव में गुलदार ने अलग-अलग दिन दो बच्चों को मार दिया था। इसके बाद से ही वन विभाग की टीम ने यहां डेरा डाला हुआ है। इस बीच एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे भी फंस गया था। लेकिन तब से गुलदार श्रीनगर में लगातार दिखाई दिए जाने के बाद गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है। पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने खिर्सू ब्लाक के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में 6 से 9 फरवरी तक कर्फ्यू भी लगाया था हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया। डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने बताया कि श्रीनगर में एक और पिंजरा लगा दिया गया है। इससे पहले श्रीनगर में 3 पिंजरे लगाएं गए थे जबकि 2 पिंजरे ग्वाड़ में लगाएं गए हैं। टीम दोनों ही क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर गुलदार पर नजर रख रही है।