वन विभाग ने गुलदार से बचाव की जानकारी दी

पिथौरागढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा में वन विभाग ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाय बताए। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने ग्रामीणों को वनाग्नि और वन्यजीव संघर्ष की संवेदनशीलता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से शाम और रात्रि के समय घरों से बाहर न निकलने, अपने आसपास उगी झाड़ियों को काटने, रात्रि के समय घरों के आसपास पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था बनाने रखने, जानवरों को घरों के बाहर न बांधने को कहा। गुलदार के आने की आशंका होने पर पटाखे, बर्तन और अन्य सामान बजाने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों से संयम से काम करने और गुलदार की आशंका होने पर वन विभाग टीम को फोन करने की बात कही।