वन विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर की गुलदार की लोकेशन ट्रेस

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। बसुकेदार क्षेत्र के डालसिंगी में गुलदार द्वारा महिला पर हमले की घटना के बाद बीती रात से ही वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त शुरू कर दी। जबकि शनिवार को विभाग ने गांव के आसपास ड्रोन उड़ाकर गुलदार की लोकेशन ट्रेस की। हालांकि कुछ भी नहीं दिखाई दिया। वहीं विभाग ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगा दिए हैं। जबकि ग्रामीणों को बैठक कर जागरूक किया गया। शनिवार को वन विभाग की गुप्तकाशी रेंज के रेंजर एचएस रावत की मौजूदगी में वन विभाग की आठ सदस्यीय टीम गांव पहुंची। टीम ने गांव में ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही आसपास कैमरा ट्रैप लगाए ताकि गुलदार की गतिविधि का पता चल सके। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आठ वन कर्मियों की टीम गश्त पर लगाई गई है जिसमें वन दरोगा, वन वीट अधिकारी, वॉचर आदि शामिल है। रेंजर एचएस रावत ने बताया कि गुलदार से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए विभाग लगातार गश्त कर रहा है। ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र में रेकी की गई है किंतु गुलदार की चहलकदमी नजर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरत पड़ेगी विभागीय गश्त जारी रहेगी। वहीं शनिवार को गुलदार के हमले में घायल डालसिंगी गांव निवासी 60 वर्षीय बिंदेश्वरी देवी पत्नी सोबत सिंह को शनिवार को सीएचसी अगस्त्यमुनि से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रैफर किया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह, विजय सिंह, हरिभजन, मोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण लगातार पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं किंतु वन विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। पूर्व में भी यहां गुलदार के हमले की घटनाएं हुई है। लोग दहशत में है। उन्होंने शीघ्र महिला को उचित मुआजवा देने के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पिजरा लगाने की मांग की है।